Chaitra Navratri 2024: चैत्र नवरात्रि का सनातन धर्म में खास महत्व है. इस बार कल से यानी की 9 अप्रैल से इसकी शुरुआत होने जा रही है. नवरात्रि के 9 दिन अलग-अलग 9 देवियों की पूजा का विधान है. पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. मान्यता है कि मां शैलपुत्री के पूजन से व्यक्ति निरोगी रहता है. इतना ही नहीं आपदा मुक्त रहता है, व्यक्ति के मान सम्मान, धन, वैभव, यश में वृद्धि होती है. इस रिपोर्ट में जानिए मां शैलपुत्री को खुश कैसे करें? उनके पूजन की विधि और मंत्र क्या है?