Kedarnath Dham Yatra: उत्तराखंड में आज यानी 10 मई से चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. सुबह 6.55 बजे बाबा केदारनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए विधि-विधान के अनुसार खोले गए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी दर्शन के लिए पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि जीरी डिग्री तापमान में भी गौरीकुंड में दर्शन के लिए 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु जुटे हुए हैं.