Ram Mandir: 2024 के नव वर्ष पर रामलला को छप्पन भोग खिलाया जाएगा. जिसके लिए लखनऊ के राम भक्त 56 व्यंजनों से सजी थाली लेकर अयोध्या पहुंचा और रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को भेंट किया. राम भक्त सृजल गुप्ता ने बताया कि भगवान रामलला जब टेंट से निकल कर अस्थाई मंदिर विराजमान हुए थे. तभी से प्रत्येक वर्ष नए साल के पहले दिन 56 भोग खिलाने के संकल्प लिया था.