CHHATH PUJA 2022: पंचाग के अनुसार हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा का आयोजन होता है. महापर्व छठ भारत के कुछ कठिन पर्वों में से एक है जो 4 दिनों तक चलता है. इस पर्व में 36 घंटे निर्जला व्रत रख सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है और उन्हें अर्घ्य दिया जाता है. माना जाता है कि छठ की पूजा को बिना किसी गलती के पूरा करना होता वरना पूजा की मेहनत बेकार हो जाती है. तो आइये जानलेते हैं कि वो ऐसे कौन सी बाते हैं जिनकी अनदेखी करना आपके व्रत को निष्फल कर सकता है.....