CM Yogi Reply To Akhilesh Yadav: सीएम योगी आदित्यनाथ आज यूपी विधानसभा के मानसूत्र के आखिरी दिन विपक्ष के सवालों के ऐसे जवाब दिए कि सदन में तालियां बज उठी. गोरखपुर और आसपास के जिलों में प्रशासन व्यवस्था, गरीबी और दूसरी समस्याओं के जवाब में सीएम योगी ने कहा कि 'जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच में खाने के आदी हैं, वे गरीब की समस्या को क्या समझेंगे.