Controversy On 'Ajmer 92': फिल्म द केरल स्टोरी के बाद अब 'अजमेर 92' रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. यह फिल्म 250 लड़कियों के रेप की कहानी पर है. मुस्लिम संगठनों और मौलान बरेलवी की मांग है कि इस फिल्म को बैन किया जाए क्योंकि इसमें भाईचारे को निशाना बनाया गया है.