Swami Prasad Maurya: उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद राज्य में सियासत गर्मा गई है. सोमवार को स्वामी प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा था कि ब्राह्मणवाद की जड़े गहरी हैं और सब तरह की विषमता का कारण भी यही है. इस बयान के बाद कांग्रेस नेता पंडित गंगा राम शर्मा ने एक लेटर जारी किया है. इस लेटर में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य की जीभ काटने वाले को इनाम देने की घोषणा की है. इनाम भी छोटा-मोटा नहीं बल्कि पूरे 10 लाख रुपये.