Delhi Sakshi Murder Video : दिल्ली में दिल दहला देने वाले मर्डर का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसमें एक सिरफिरे साहिल (Sahil Sakshi Case) नाम के लड़के ने साक्षी नाम की लड़की को सरेआम चाकुओं से गोद डाला. 20 बार चेहरे से लेकर सिर पर वार किए. फिर भी रहम न आया और छह बार पत्थर से उसका सिर कुचल डाला. बुलंदशहर (Bulandshar) से साहिल गिरफ्तार कर लिया गया पर चाकू नहीं मिला.