Brajesh Pathak Barabanki Jansabha: लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी सोशल मीडिया टीम को सक्रिय कर दिया है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाराबंकी में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने भाजपा के सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, "जितने भी गुंडे-माफिया हैं, उनकी लुप्प-लुप्प हो रही है और उन्हें लग रहा है कि अब तो जेल में भी खतरा है, इसीलिये सभी गुंडे-माफिया भागे हुए हैं.