Sheetala Ashtami 2024: शीतला अष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने पूजा भी की. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु संगम में पहुंचे थे. आपको बता दें, हिंदू धर्म में शीतला सप्तमी और अष्टमी का खास महत्व है.ये हर साल चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी और अष्टमी तिथि को मनाई जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस मौके पर पूजा और व्रत करने से रोग से मुक्ति मिलती है और लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है.