Meerut Medical video: उत्तर प्रदेश के मेरठ मेडिकल अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है. दरअसल मेरठ में चारा मशीन में आकर बच्चे का अंगूठा कट गया था. बच्चे को लेकर उसके परिजन LLRM मेडिकल आये थे. मिली जानकारी के अनुसार परिजनों ने डॉक्टरों से कहा कि बच्चे का इलाज आराम से करना. इस बात को लेकर डॉक्टरों ने बच्चे के सामने ही उसके परिजनों को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. घायल बच्चा मेडिकल में रोता रहा, लेकिन डॉक्टर उसके परिजन को पीटते रहे. Watch Video