Donkey Milk: महाराष्ट्र के लातूर (Latur) जिले के किलारी इलाके में गधी का दूध बेचा जा रहा है. और लोग उसके फायदे जानकर दो-चार चम्मच दूध खरीदने की बात कर रहे हैं. दो-चार चम्मच हम इसलिए कह रहे हैं कि ये दूध इतना महंगा है कि आप उसे एक लीटर खरीदने की हिम्मत भी नहीं जुटा पाएंगे. 100 ML का छोटू पैकेट खरीदने में भी लातूर के लोगों के पसीने छूट रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि यह दूध करीब 20 हजार रुपये लीटर है.