Bahraich: कोतवाली देहात के सांसापारा गांव के पास एक डीसीएम पर लोडेड सामान को बांधने के लिए ट्रक के क्लीनर ने रस्सी का फंदा फेंका. उसी दौरान रास्ते से गुजर रहा एक बाईक सवार के गले में जाकर फंस गया. हादसे में युवक के गले में फंसा फंदा बुरी तरह कस गया और युवक घिसटते हुए दूर जाकर गिर गया. घटना में बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गाया. देखिए वीडियो....