Malaika Arora Gym Wear Video: अपने छरहरे बदन के लिए फिल्म इंडस्ट्री में मशहूर मलाइका अरोड़ा दिव्या योगा के बाहर शॉर्ट्स और ब्रालेट में स्पाट हुईं. बारिश का मौसम होने की वजह से मलाइका ने एक छाता Carry किया हुआ था. मगर मलाइका के छरहरे बदन के साथ छाता भी फैशन का हिस्सा बन गया. मलाइका का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.