मनीष गुप्ता/आगरा: आगरा की ताजगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. आगरा पुलिस ने नकली और अवैध तरीके से चल रहे घी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की है. बड़ी संख्या में नकली और अवैध तरीके से घी बनाया जा रहा था. देसी घी के 18 कंपनियों के ब्रांडों की नकली घी की सप्लाई होती थी. ताजगंज थाना क्षेत्र के एकता चौकी क्षेत्र में नकली घी का गोदाम चल रहा था. देसी घी के 18 कंपनियों के ब्रांडों की नकली घी की सप्लाई होती थी. छापेमारी की ये कार्रवाई पुलिस और खाद्य विभाग ने की है. यहां से कई राज्यों में इस घी की सप्लाई होती है.