Etawah Hospital Viral Video: इटावा का डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सयुंक्त चिकित्सालय एक बार फिर से सुर्खियों में है. बीते दिनों सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिला अस्पताल के तृतीय तल पर बाइक ले जाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया था, जिसे लेकर जिला अस्पताल और प्रशासन की व्यवस्था पर काफी सवाल उठे थे. हालांकि जिला अस्पताल ने एंट्री गेट पर जंजीर बांध दी ताकी कोई अपने वाहन के साथ अस्पताल में दाखिल ना हो सके लेकिन इसके बावजूद फिर एक शख्स दिव्यांग को बाइक पर बैठाकर अस्पताल के तीसरे तल पर जा पहुंचा. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन फिर सफाई दे रहा है.