Noida Fire Brigade: नोएडा फायर ब्रिगेड अब संकरी गलियों, कैमिकल फैक्ट्री और बेसमेंट में लगी आग पर काबू पाने के लिए रोबोट की मदद लिया करेगी. नोएडा के फायर ऑफिस में आज रोबोट की मदद से आग बुझाने का डेमो किया गया. आग बुझाने वाला यह रोबोट 2 करोड़ की लागत से बना और पूर्णत: स्वदेशी तकनीक पर आधारित है. इसे संचालित करने के लिए इसमें कैमरे और सेंसर्स लगे हैं. और यह 40-50 मीटर की दूरी से भी आग बुझाने में सक्षम है.