Agra Taj Mahal:विश्व प्रसिद्ध इमारत ताजमहल में वैलेंटाइन डे और बसंत पंचमी का खूब रंग दिखाई दिया. देसी-विदेशी प्रेमी जोड़ों ने ताज के साये में एक दूसरे के साथ प्रेम का त्योहार वैलेंटाइन डे मनाया. प्रेमी जोड़े एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते और एक दूसरे के हाथ में हाथ डालकर हर तरफ टहलते हुए दिखाई दिये. क्योंकि वैलेंटाइन डे साथ-साथ बुधवार को बसंत पंचमी भी थी इसलिये युवतियां बसंती कपड़ों में फोटो सेशन कराती हुई दिखाई दीं.