Pakistani Man Going To Moon Funny Video: भारत के मून मिशन की कामयाबी के साथ ही एक बार फिर पाकिस्तान से मजाकिया वीडियो वायरल होने लगा है. ताजा वीडियो में एक पाकिस्तानी के चांद पर पहुंचने का मजेदार Spoof किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पाकिस्तानी कुर्ता पायजामा और हेलमेट पहनकर पेड़ के सूखे तने को ही रॉकेट बनाकर चांद पर पहुंच जाता है. और इसके बाद जो होता है वो और भी मजेदार है.