Prayagraj Flood: प्रयागराज में गंगा और यमुना के बढ़ते जलस्तर ने जहां तटवर्ती इलाको में रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है, तो वहीं महाकुंभ 2025 के कार्य भी बाढ़ के चलते प्रभावित हो रहें हैं. लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर, करीब 12 किलोमीटर लंबा गंगा नदी के किनारे बन रहा रीवर फ्रंट और 7 पक्के स्नान घाट के निर्माण का कार्य बाढ़ की वजह से ठप हो गया है. मेला क्षेत्र में होने वाले अस्थाई कार्य भी बाढ़ से प्रभावित हो रहें हैं. मेला प्राधिकरण की तरफ से महाकुंभ के कार्यों को अक्टूबर तक पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन अब बाढ़ आने के चलते तय समय सीमा के अंदर कार्य पूरा होना मुश्किल है. ऐसे में मेला प्राधिकरण के एडीएम दयानन्द प्रसाद भी इस बात को स्वीकार रहें हैं कि महाकुंभ से जुड़े कार्य बाढ़ के चलते प्रभावित हो रहें हैं, लेकिन महाकुंभ के कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा कराया जाएगा. वीडियो देखें