Expired Chocolates Video: बच्चों को चॉकलेट बहुत पसंद होती है. चॉकलेट बिस्किट भी बच्चे बड़े चाव से खाते है. दूध में चॉकलेट पाउडर डालते ही बच्चे दूध को झट से पी जाते है. चॉकलेट एक ऐसी चीज है, जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों की भी फेवरेट होती है. यहां तक की हम किसी के घर जाते हैं तो भी चॉकलेट की लेकर जाते है. लेकिन क्या आपको पता है आपका बच्चा एक्सपाइरी चॉकलेट खा रहा है. हमारी ये खबर भी आपसे और आपके बच्चों की सेहत से जुड़ी है. इसलिए आप हमारी इस खबर को पूरा जरूर देखिए.