Rahul Kohli Dies of Cancer: भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए भेजी गई गुजराती फिल्म छल्लो शो यानी लास्ट फिल्म शो के बाल कलाकार राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया. वह 15 वर्ष के थे. राहुल कोली ने फिल्म में अहम रोल प्ले किया था. उनके पिता ने बताया कि राहुल को खून की उल्टियां हुई और उन्होंने दम तोड़ दिया. बता दें कि राहुल कोली की फिल्म छल्लो शो बस दो दिन बाद ही रिलीज होनी है.