हल्द्वानी में युवतियों का पीछा करने वाले हुड़दंगी गिरफ्तार हो गए है. दरअसल, हल्द्वानी शहर में युवतियों का पीछा करने वाले कार सवार चार हुड़दंगियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. हल्द्वानी के मुखानी रोड पर मंगलवार रात हुई इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इसका संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.