Haldwani Violence Update: उत्तराखंड के हल्द्वानी में गुरुवार को हुई भारी हिंसा के बाद अब कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्कूल, कॉलेज आज बंद है. जानकारी के मुताबिक इस हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई, और करीब 100 पुलिसकर्मी घायल हो गए. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिये. दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश हैं. दंगाइयों की पहचान अब सीसीटीवी के जरिये की जाएगी.