उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पाली कस्बे के बाहर करीब 25-30 ग्रामीणों को ले जा रही एक ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू हो गई और गर्रा नदी में गिर गई. नदी में गिरि ट्रैक्टर ट्रॉली से 12 लोगों ने तो तैर कर अपनी जान बचा ली, बाकी लोग लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं.