Rakshabandhan Date and Shubhmuhurat: रक्षाबंधन की सही तारीख को लेकर विभिन्न ज्योतिषीयों और विद्धानों में छिड़ी बहस पर विराम लग गया है. हरिद्वार से करन खुराना की रिपोर्ट के अनुसार, विश्व प्रसिद्ध गंगा संस्था ने विभिन्न ज्योतिषाचार्यों और पंड़ितों से विचार-विमर्श के बाद ऐलान किया है कि रक्षाबंधन का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा. शास्त्रों में वर्णित प्रावधान के अनुसार रक्षाबंधन भद्रा रहित समय रात्रि 9 बजकर 02 मिनट के बाद मनाया जायेगा, जबकि श्रावणी उपाकर्म भी उसी दिन पूर्वान्ह 10:58 बजे के बाद दिन में किया जा सकता है.