Heart Attack Viral Video : जबड़े से नाभि तक दर्द भी हार्ट अटैक का अलर्ट हो सकता है. फोर्टिस फरीदाबाद के कार्डियोलॉजी डायरेक्टर डॉ. संजय कुमार ने कहा कि हार्ट अटैक और कार्डिएक अरेस्ट में अंतर है. कार्डिएक अरेस्ट का एक कारण भी हार्ट अटैक है. गैस जैसे लक्षणों को नजरअंदाज न करें. जबड़े से नाभि तक के अलग-अलग दर्द को समझें. थोड़ा चलने पर ही सांस फूलना और पसीना आ जाना भी ऐसे जोखिम भरे संकेत हैं.