हिन्दू- मुस्लिम एकता का प्रतीक: रोटियों की फातेहा काल भैरोंनाथ के मंदिर में बनाई जाती हैं. वही रोटी हज़रत शेख सलाहुद्दीन की दरगाह पर चढ़ाई जाती है. फिर वही रोटी इलाके में प्रसाद के तौर पर बांटी जाती है. और फिर वही मुस्लिम अकीदतमंदों के बीच बांटी जाती है. पुणे के क़स्बा पेठ में हर साल हज़रत शेख सलाहुद्दीन का उर्स. एकता की मिसाल है यह मंदिर