Mathura Nandgaon Holi 2024: होली का त्योहार यूं तो पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है, मगर कहते हैं कि कहीं भी मथुरा जैसा सुंदर होली नहीं होती, यहां होली की त्योहार महीना भर पहले ही शुरू हो जाता है. लड्डूमार, फूलों की होली, लट्ठामार होली और रंगभरी होली यहां के कुछ प्रसिद्ध होली उत्सव हैं. मथुरा के नंदगांव में जहां कभी भगवान श्रीकृष्ण गोपियों संग होली खेलते थे...वहां की होली भी बेहद खूबसूरत होती है. नंदगांव की गोली का आनंद लेने के लिए हर वर्ष यहां लाखों लोग आते हैं. देखें नंदगांव की प्रसिद्ध होली.