Holi 2024 Video: होली को लेकर कई किस्से, कहानियां और पौराणिक कथाएं हैं. जिनमें प्रमुख कथाएं राधा-कृष्ण के प्रेम, कामदेव-रति के पुनर्मिलन के अलावा भक्त प्रह्लाद और होलिका से जुड़े हैं, लेकिन होली से जुड़ी एक और रोचक कथा है जिसे बहुत ही कम लोग जानते होंगे. ये कथा द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर को सुनाई थी, जिसे सुनकर धर्मराज युधिष्ठिर को संपूर्ण संसार के सार का ज्ञान हुआ था. इस वीडियो में पूरी कथा जानिए