Holi Puja Timing : होली के दिन ये पूजन से जुड़े ये उपाय आपकी किस्मत बदल देंगे.ज्योतिषी और टैरो कार्ड रीडर ज्योति अरोरा का कहना है कि प्रदोषकाल में सूर्यास्त के बाद 2.5 घंटे भद्रा काल है. होली पूजन लेकिन भद्रा काल के बाद करना चाहिए. होलिकादहन का समय रात 12.40 बजे से सुबह 5.56 तक.भगवान नृसिंह और प्रहृलाद का ध्यान करना चाहिए.