Visakhapatnam Accident: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मंगलवार (22 नवंबर) सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. शहर के एक चौराहे पर तेज रफ्तार ऑटो और लॉरी (ट्रक) की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में ऑटो में सवार आठ छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं. ऑटो में सवार होकर छात्र अपने स्कूल जा रहे थे, तभी रास्ते में उनकी टक्कर एक लॉरी यानी ट्रक से हो गई. ये हादसा शहर के संगम सारथ थिएटर चौराहे पर हुए है. घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद भी हुई है.