IND VS NZ 2023 World Cup: वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक एक भी मैच नहीं हारने वाली दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड रविवार 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में आमने-सामने होंगी. ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और फिर बांग्लादेश को हराने के बाद न्यूजीलैंड को शिकस्त देने के इरादे से भारतीय टीम उतरेगी. दोनों ही टीमों ने अभी तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे. वहीं, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ये मैच नहीं खेलेंगे.