जन्माष्टमी (Janmashtami) के त्योहार पर ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, इस बार 2 बेहद शुभ योग बन रहे हैं. जिनका नाम है वृद्धि योग (Vridhi Yog) और ध्रुव योग (Dhrv Yog). इसलिए यह जन्माष्टमी खास मानी जा रही है. ऐसे में जानते हैं कि जन्माष्टमी के दिन कौन सा उपाय करना शुभ रहेगा. पंचांग (Panchang) के अनुसार, 17 अगस्त को 8: 57 मिनट से वृद्धि योग की शुरुआत हो रही है. जो 18 अगस्त (18 August) रात 8 :42 मिनट तक रहेगी. इसके अलावा ध्रुव योग 18 अगस्त को 8:41 मिनट से शुरू होकर 19 अगस्त को 8:59 मिनट तक रहेगा. ये दोनों शुभ योग राधा-कृष्ण (Radha-krishn) की पूजा (Puja) के लिए शुभ माने जाते हैं. साथ ही इन योगों में की गई पूजा अक्षय पुण्य Akshya Pinya) प्रदान करने वाली होती है.