Jaunpur Tractor Rescue Video: जौनपुर के मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नवादा नंबर दो गांव में एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर 30 फुट गहरे कुएं में जा गिरा. ट्रैक्टर पर सवार 2 लोगों में से एक युवक ट्रैक्टर के नीचे दब गया. हादसे की जानकारी मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. करीब 20 घंटे बाद ट्रैक्टर को रेस्क्यू कर निकाला जा सका. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक यहां गांव में पंपिंग सेट मशीन का बोरिंग किया जा रहा था, इस दौरान यह हादसा हुआ.