Jaunpur Viral Video: जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोलप्लाजा पर टोलटैक्स को लेकर जमकर बवाल और मारपीट हुई. घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हुआ. आरोप है कि सत्यजीत यादव और साहबराज यादव ने टोलटैक्स नहीं देने को लेकर बवाल किया और बाद में बाइकों से कई लोगों के साथ आकर टोलप्लाजा कर्मियों को गाली गलौज देने लगे. टोलप्लाजा प्रबंधक अरुण दुबे ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि हमलावरों ने सड़क पर लेटकर वाहनों को रोक दिया और हाथापाई की. पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर पांच ज्ञात और दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.