Video: कानपुर में सर्किट हाउस गेट के पास सीवर लाइन डाले जाने के लिए गड्ढा खोदे जाने के दौरान ज्वलनशील गैस की पाइप लाइन कट गई. इससे तेज आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा. हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया. अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन अचानक गोविंदनगर विधायक सुरेंद्र मैथानी वहां पहुंच गए. जनता की जान का जोखिम डालने की बात करते हुए विधायक जी कर्मचारियों पर बरस पड़े. तुरंत फोन पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई. विधायक ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी भी दी. इसका वीडियो सामने आया है. आप भी ये वीडियो देखें.