Kedarnath Landslides: Kedarnath Rescue Operation केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई त्रासदी के बाद राहत बचाव कार्य जारी है. रेस्क्यू के चौथे दिन सेना की मदद ली गई है. जिसके बाद सेना के जवान रेस्क्यू अभियान में जुट गए हैं. वहीं प्रशासन की टीम भी राहत बचाव कार्य में लगी हुई है. मौसम साफ होने के बाद हेलीकाप्टर सेवा से रेस्क्यू किया जाएगा. चीरबासा और भीमबली में फंसे यात्रियों को जल्द रेस्क्यू किया जाएगा. एमआई 17 और चिनूक हेलीकॉप्टर से चारधाम हेलीपैड से यात्रियों को रेस्क्यू किया जाएगा. बता दें कि केदारनाथ धाम पैदल मार्ग पर आई त्रासदी के तीसरे दिन 729 श्रद्धालुओं को हेली से एयरलिफ्ट किया गया, वहीं पैदल मार्ग से होकर 1000 से ज्यादा श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया गया. वीडियो देखें