Wrong UPI Payment Solution: लेन-देन के लिए UPI ट्रांसफर एक बहुत अच्छा साधन माना जाता है. ना बैंक जाना और ना ही कोई लंबी-चौड़ी फॉर्मेलिटी करनी, बस एक क्लिक और पैसा आपके अकाउंट से दूसरे अकाउंट में चला जाता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि पैसा किसी गलत UPI आईडी पर ट्रांसफर हो जाता है. ऐसे में घबराएं नहीं इसके लिए बस एक सिंपल से प्रोसेस है उसे जल्दी से फॉलो करें, आपका पैसा वापस आपके अकाउंट में आ जाएगा.