यह मामला बरवापट्टी थाना क्षेत्र के दशहवा का है. इस निजी अस्पताल में भर्ती गर्भवती पत्नी और नवजात बच्चे को डिस्चार्च कराने के लिए एक पिता ने अपने दूसरे बेटे को 20 हजार में बेच दिया. इस खबर के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. अस्पताल का बिल 4 हजार रुपये था जो उस युवक के पास नहीं थे तो उसने अपने 2 साल के मासूम बच्चे को बेचने का उपाया निकाला. फिर 2 साल के राजा को बेचने के बाद पति ने अस्पताल का बिल चुकाया और अपनी पत्नी को अस्पताल से निकाला.