Lalbaugcha Raja Video: देशभर में गणपति उत्सव पूरी धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन मुंबई का तो नज़ारा ही बदल गया है. बप्पा के रंग में पूरा शहर रंग गया है. बॉलीवुड भी गजनान की भक्ति में डूबा हुआ है. इसी बीच बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) लालबाग के राजा (Lalbaugcha Raja) के दर्शन करने पहुंचे. शाहरुख खान के छोटे शहज़ादे अबराम खान भी उनके साथ मौजूद रहें.