Lucknow News : लखनऊ में बुधवार रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां सिल्वर हाईट अपार्टमेंट के अंदर से निकली तेज रफ्तार कार ने एक मासूम का रौंद दिया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए. परिजन और स्थानीय लोग कार चालक पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं. बताया गया कि 2 साल की मासूम बच्ची अपने परिजनों के साथ बाराबंकी से लखनऊ के कैसरबाग स्थित घसियारी मंडी आई थी.