Mahashivratri 2023: भगवान शिव और मां पार्वती को प्रसन्न करने का महापर्व आ पहुंचा है. इस साल यह पर्व 18 फरवरी को मनाया जा रहा है. मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से महादेव और देवी पार्वती की पूजा कर व्रत रखा जाए तो भोलेनाथ जीवन के सभी कष्टों को दूर कर देते हैं. लेकिन ध्यान रहे इस व्रती को इस खास रंग के कपड़े बिल्कुल नहीं पहनने चाहिए वरना भगवान शिव रुष्ट हो जाते हैं. आइये इस वीडियो में आपको बताते हैं कि शिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं को कौने से रंग के कपड़े पहनने चाहिए.