यह फिल्म मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है. जो 26/11 हमले में आतंकियों का मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से मेजर उन्नीकृष्णन बचपन से ही खुद को एक सैनिक की वर्दी में देखना चाहते थे. एक सैनिक होना कितना जोखिमभरा होता है, यह जानकर उनके मां-बाबा भले ही उनके इस फैसले में कभी साथ नहीं थे, लेकिन संदीप उन्नीकृष्णन के लिए देश सेवा से बड़ा कुछ भी नहीं था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक युवक अपनी पत्नी और माता-पिता से ज्यादा प्रेम अपने देश से करता है. एनएसजी में मेजर बनता है. वो कई मौकों पर अपने देश प्रेम और हौसले की मिसाल कायम करते हुए आखिर में ताज होटल हमले में शहीद हो जाता है. मेजर उन्नीकृष्णन ने उस वक्त किस बहादुरी से होटल में फंसे लोगों को आतंकियों से बचाया, इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.