Hardoi/Ashish Dwivedi: हरदोई के टड़ियावां थाना इलाके में एक बाग में पेड़ कटान की सूचना पर छह लोग मौके पर पहुंचे और खुद को सोशल मीडिया पत्रकार बताकर पैसे की मांग करने लगे. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की जिसमें एक शख्स लोगों के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद लोगों ने पकड़े गए युवकी की पिटाई की और उसे जूते-चप्पलों की माला पहनाकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जानकारी मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.