Gym Heart Attack Viral Video: कभी नाचते-नाचते तो कभी एक्सरसाइज करते... इंसान का दिल इन बहुत धोखेबाज हो गया है. ताजा मामला महाराष्ट्र के सांभाजी नगर का है यहां जिम में एरोबिक्स करते एक युवक को अचानक सीने में दर्द उठा, और देखते ही देखते उसी तड़प-तड़प कर मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.