Mathura Vrindavan accident: मथुरा के वृंदावन में बाँके बिहारी के दर्शन के लिए हजारों भक्तों की कतार लगी है. रविवार को बड़ी संख्या में लोग गोवर्धन की परिक्रमा कर रहे हैं. लेकिन यहां अव्यवस्था भी खूब देखने को मिल रही है. एक ओर पुरुषोत्तम मास की वजह से काफी संख्या में लोग यहां दर्शन करने पहुंचे वहीं धार्मिक यात्रा पर आए दो युवक यमुना स्नान के दौरान डूब गए. उपचार के दौरान एक की मौत हो गई वहीं दूसरे का अब तक सुराग नहीं लगा.