उत्तर प्रदेश की कृष्ण नगरी मथुरा में जन्माष्टमी उत्सव के दिन बड़ा हादसा हो गया. यहां मथुरा वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के वक्त भीड़ में दबने से दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दम घुटने से 2 लोगों की मौत हुई. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों से लोग कान्हा के जन्म उत्सव में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में बांके बिहारी मंदिर पहुंचते हैं. जिसकी वजह से अक्सर भीड़ बहुत ज्यादा हो जाती है.