Mau Love Jihad: मऊ में लव जिहाद की शिकार हुई एक युवती इंसाफ के लिए दर दर की ठोकर खा रही है. सोशल मीडिया पर असलम के प्यार में फंस कर पीड़िता ने कोर्ट में शादी की थी अब असलम पीड़िता को दहेज के लिए प्रताड़ित करता है. पीड़िता का आरोप है कि वह दहेज की मांग करता है और उसे मारता पीटता है इतना ही नहीं ले वह चाकू लेकर उसे मारने को दौड़ता है. पीड़िता इंसाफ के लिए थाने और एसपी ऑफिस के चक्कर लगा रही है. प्रिया और असलम का एक बच्चा भी है और असलम उस बच्चे को उससे छीनना चाहता है.