Bageshwar Dham Video: बागेश्वर धाम (Dhirendra Shastri) से शादी की कामना लेकर कलश यात्रा निकली. MBBS की छात्रा शिवरंजनी तिवारी, बता दें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दर्शन की लालसा रखती है, जिन्हें अपना प्राणनाथ मान चुकी शिवरंजनी इस भीषण गर्मी में बाबा से मिलने की आस में निकल पड़ी है, शिवरंजनी तिवारी का जगह-जगह भक्तों द्वारा स्वागत किया जा रहा है तो वहीं महिलाएं भी मंगल गीत गा कर उन्हें आशीर्वाद दे रही है,ऐसी में आइए खुद जानते हैं शिवरंजनी से की आखिर वो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री किस दिन मिलने वाली है और कैसे करेगी ये यात्रा पूरी..